जानिए क्यों हुई बिग बॉस के घर में दीपिका कक्कड़ गुस्से में लाल - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 19, 2018

जानिए क्यों हुई बिग बॉस के घर में दीपिका कक्कड़ गुस्से में लाल

बिग बॉस 12 वीकएंड का वार में आज कुछ ऐसा होने वाला है दीपिका कक्कड़ अपना आपा खो देंगी. दीपिका कक्कड़ गुस्से में लाल नजर आ रही हैं. 

दीपिका एक्ट्रेस सृष्टि रोडे और रोमिल चौधरी की बात से इतनी खफा हो जाती हैं कि हमेशा शांत रहने वाली दीपिका कक्कड़ झगड़ने पर उतर आती हैं.
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट और पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को दीपिका भाई कहकर संबोधित करती हैं. दीपिका अपने भाई श्रीसंत का खास ख्याल भी रखती हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स इनके रिश्ते पर सवाल भी उठाते हैं. वीकएंड के वार के दौरान सृष्टि, दीपिका की नकल उतारती दिखेंगी. जब रोमिल उनसे पूछते हैं कि सैय्या और भैया में तुम्हें कौन पसंद हैं, तो सृष्टि जवाब देती हैं- सैय्या मेरे तन-मन में हैं और भैया मेरे धन-धन में हैं.
सृष्टि की यह बात सुन दीपिका अपना आपा खो बैठती हैं और अपने पर पर्सनल कमेंट करने के लिए दोनों से जमकर झगड़ती है. घर के भीतर दीपिका चिल्ला-चिल्लाकर कहती हैं कि उनपर पर्सनल कमेंट किए जा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages