एअर इंडिया की सेवाओं से खुश किंग खान बनना चाहते है एयरलाइंस के ब्रांड एम्बेसडर - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 19, 2018

एअर इंडिया की सेवाओं से खुश किंग खान बनना चाहते है एयरलाइंस के ब्रांड एम्बेसडर

एअर इंडिया की सेवाओं से प्रभावित शाहरुख खान ने कहा कि वह बेहिचक खुद को राष्ट्रीय एयरलाइंस का दूत घोषित करना चाहते हैं. 

स्टार अभिनेता से मिली प्रशंसा से अभिभूत एअर इंडिया ने कहा कि वह विनम्र हैं जो महराजा के ब्रांड एंबेसडर बनना चाहते हैं.
कर्ज में फंसा एअर इंडिया अब इससे उबरने की कोशिश में लगा है और कई बार ऐसा भी हुआ है जब एयरलाइंस को खराब सेवा की वजह से ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. इसी पृष्ठभूमि में एयरलाइंस ने कहा कि शाहरुख की तरफ से प्रशंसा के बोल उत्साहवर्धक हैं.
एयरलाइंस के एक अधिकारी के मुताबिक शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क से मुंबई के लिये एअरइंडिया की उड़ान ली थी और रविवार को मुंबई पहुंचे थे. शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, अनौपचारिक रूप से और बिना किसी हिचक के मैं खुद को @एअरइंडिया का दूत घोषित करना चाहता हूं. स्टाफ और पायलेट की सर्विस के लिए शुक्रिया. उन्होंने मेरा सफर औऱ खूबसूरत बना दिया. महाराजा , महाराजा ही होता है.
शाहरुख खान के इस ट्वीट को एयरइंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रीट्वीट भी किया गया. शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान से मिलने न्यूयॉर्क गए थे. इस दौरान उन्होंने बेटी सुहाना और गौरी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी.

No comments:

Post a Comment

Pages