रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म Robot 2.० में बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 30, 2018

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म Robot 2.० में बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म Robot 2.० में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. रजनीकांत और अक्षय कुमार की धमाकेदार एक्शन फिल्म '2.० रिलीज हो गई है.

फिल्म की एडवांस बुकिंग धमाकेदार रही है. लगभग 10 लाख टिकट बुक हो चुकी हैं. रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हो गई है. 2.0 को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है. इस तरह के आंकड़े देखने के बाद फिल्म के पहले ही दिन 100 करोड़ रु. की कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है.
रजनीकांत अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म '2.0' की कामयाबी को लेकर बुकमायशो के सीओओ-सिनेमा आशीष सक्सेना ने बताया, 2.0 की एडवांस बुकिंग को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. ये साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से थी और ये टिकट बुकिंग में भी नजर आया है. फिल्म की तीन भाषाओ में अभी तक 10 लाख टिकटें बिक चुकी हैं.
रजनीकांत अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म '2.0' की प्रोडक्शन कंपनी लायका प्रोडक्शंस ने इस पर कहा 2.0 की एडवांस बुकिंग इशारा करती है कि फिल्म किस तरह की सफलता हासिल करने वाली है. जबरदस्त स्टारकास्ट, धमाकेदार डायरेक्टर और बांधकर रख देने वाली कहानी, हमें उम्मीद है कि इतनी सब चीजों के साथ फिल्म की कामयाबी का जोरदार सफर आगे भी जारी रहने वाला है.
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' सबसे बड़ी फिल्मों में से होगी. इस फिल्म को बनने में लगभग 500 करोड़ रु. की लागत लगी. फिल्म रिलीज होने से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Pages