राखी ने मांगी खली से मदद बोली विदेशी लेडी रेसलर से ले बदला - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 14, 2018

राखी ने मांगी खली से मदद बोली विदेशी लेडी रेसलर से ले बदला

एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें एक विदेशी लेडी रेसलर ने रिंग में पटखनी लगा दी.

विदेशी रेसलर के हाथों पिटने के बाद राखी हॉस्पिटल में मौजूद हैं. लेकिन वहां भी वह शांत नहीं हैं. मीडिया की नजरों में बने रहने के लिए वो अपनी चोटों का भी बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं.हॉस्पिटल में राखी से मिलने WWE के रेसलर 'द ग्रेट खली' पहुंचे. उस दौरान राखी ने उनसे अपना दर्द बयान करते कहा कि वो रेसलर बुलबुल को बुला कर उस विदेशी लेडी रेसलर से उनकी चोट का बदला लें. इसके साथ ही राखी ने विरोधियों को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि रिंग में उनके साथ चीटिंग हुई है.

No comments:

Post a Comment

Pages