पिंक लेगेसी डायमंड 468 करोड़ रुपए में बिका है. इसे अमेरिका के लग्जरी ज्वैलर हैरी विंस्टन ने खरीदा है. जेनेवा ज्वेलरी सेल में इसे क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस ने नीलाम किया है.
पिंक डायमंड के लिए दुनिया की सबसे बड़ी बोली है. पिंक लेगेसी हीरा 19 कैरेट का है. पिछले साल नवंबर में करीब 15 कैरट का एक पिंक हीरा हॉन्ग-कॉन्ग में 32.5 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था. 2.176 मिलियन प्रति कैरट की बोली लगी थी, जोकि पिंक हीरे के लिए लगी अब तक की सबसे ऊंची बोली थी. यह हीरा करीब 100 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के एक खान में मिला था.
फोन के जरिए लगी बोली- क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस के मुताबिक पिंक लेगेसी डायमंड के लिए फोन पर 5 लोगों ने बोली लगाई थी. लेकिन, हैरी विंस्टन कंपनी कामयाब रही. उनका प्रतिनिधि मौके पर मौजूद था.
बदल जाएगा नाम- पिंक लेगेसी को खरीदने वाला हैरी विंस्टन ज्वेलर इसका नाम बदलकर 'द विंस्टन पिंक लेगेसी' रखेगा. हैरी विंस्टन डायमंड ज्वेलरी और लग्जरी घड़ियों का बिजनेस करने वाली नामी अमेरिकी कंपनी है. साल 2013 में स्विटजरलैंड की घड़ी बनाने वाली कंपनी स्वॉच ने इसे एक अरब डॉलर में खरीद लिया था.कौन है इसका मालिक! पिंक लिगेसी हीरा ओपनहाइमर परिवार से जुड़ा हुआ था, जिसने दशकों तक डी बीयर्स डायमंड माइनिंग कंपनी चलाई, लेकिन नीलामी करने वाली संस्था क्रिस्टाई ने यह बताने से इनकार कर दिया है.

No comments:
Post a Comment