Redmi Note 6 pro, 6 नवंबर को होगा भारत में लांच, जानें खासियत - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 05, 2018

Redmi Note 6 pro, 6 नवंबर को होगा भारत में लांच, जानें खासियत

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शियोमी 6 नवंबर को चीन में एक इवेंट आयोजित करने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर सकती है. 

कंपनी अपना ये फोन थाईलेंड में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. भारत में Redmi Note 6 Pro कंपनी के पॉपुलर फोन Redmi Note 5 Pro का सक्सेर होगा और इसकी कीमत 6,990 थाईलेंड करेंसी यानी 15,600 रुपये हो सकती है. Redmi Note 6 Pro में 6.26-इंच नॉच डिस्प्ले हो सकता है.
इसके अलावा यह फोन ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है. Redmi Note 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर और 3/4GB RAM और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages