धनतेरस के दिन शेयर बाजार और करेंसी मार्केट की अच्छी शुरुआत देखने को नहीं मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ शुरुआत देखने को मिली।
कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 35 हजार के नीचे फिसल गया। वहीं निफ्टी 40 अंक गिरकर 10,500 के करीब आ गया। पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी का माहौल है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 25,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मीडिया, प्राइवेट बैंक, पावर और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, रुपये में गिरावट और चालू खाता घाटे की खराब स्थिति इसकी वजह रही।
शेयरों में आईओसी, एनटीपीसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और अदानी पोर्ट्स 4.2-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 72.80 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 72.44 के स्तर पर बंद हुआ था।
No comments:
Post a Comment