दारुल उलूम देवबंद देवबंद का फतवा, इस्लाम में नेल पॉलिश हराम है इसकी जगह लगाएं मेहंदी - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 05, 2018

दारुल उलूम देवबंद देवबंद का फतवा, इस्लाम में नेल पॉलिश हराम है इसकी जगह लगाएं मेहंदी

दारुल उलूम देवबंद ने सोमवार को एक महिला के खिलाफ केवल इसलिए फतवा जारी कर दिया है, क्योंकि उसने नेल पॉलिश लगाई थी. फतवे में कहा गया है कि महिलाओं के लिए नाखून काटना और नेल पॉलिश लगाना इस्लाम के खिलाफ है. दारुल उलूम के मुफ्ती इशरार गौरा ने कहा है कि इस्लाम में महिलाएं नाखून पर मेहंदी लगा सकती हैं, नेल पॉलिश गैर इस्लामिक है. बता दें कि दारुल उलूम इससे पहले भी महिलाओं से जुड़ी कई आदतों के खिलाफ फतवा जारी कर चुका है |
पिछले साल 21 अक्टूबर को दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर कहा था कि सोशल मीडिया पर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं की फोटो अपलोड करना नाजायज है. दारूल उलूम देवबंद से एक शख्स ने यह सवाल किया था कि क्या फेसबुक, व्हाट्सअप एवं सोशल मीडिया पर अपनी (पुरुष) या महिलाओं की फोटो अपलोड करना जायज है. इसके जबाव में फतवा जारी करके यह कहा है कि मुस्लिम महिलाओं एवं पुरुषों को अपनी या परिवार के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना जायज नहीं है, क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता|

No comments:

Post a Comment

Pages