रुपये में आया सबसे बड़ा उछाल,2 दिन में रुपया 150 पैसे हुआ मजबूत - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 03, 2018

रुपये में आया सबसे बड़ा उछाल,2 दिन में रुपया 150 पैसे हुआ मजबूत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने और अमेरिका द्वारा ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंधों से भारत को छूट देने की संभावना बढ़ने के बीच भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 100 पैसे उछलकर 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 


विदेशी कोषों की ओर से नया निवेश आने से भी रुपये को मजबूती मिली. पिछले 2 दिन में रुपया 150 पैसे मजबूत हुआ है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 50 पैसे की मजबूती आई थी. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 73.14 प्रति डॉलर के भाव पर मजबूती के साथ खुला. कारोबार के दौरान यह एक समय में 102 पैसे की तेजी के साथ 72.43 के दिन के उच्चतम स्तर को छू गया. अंत में तेजी 100 पैसे रही. बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 72.45 रुपये प्रति डॉलर थी.
सितंबर 2013 के बाद रुपये में पहली बार एक दिन में 100 पैसे या उससे ज्यादा की मजबूती आई है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट से चालू खाते के घाटे (CAD) के बढ़ने की चिंता कुछ कम हुई है. इससे रुपये में सुधार में मदद मिली है. बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 580 अंकों की तेजी के साथ 35,011.65 अंक पर बंद हुआ.
वैश्विक बाजार में मजबूती से निवेशकों के रुझानों को बल मिला. इसके साथ ही डाउ जोंस, एसएंडपी, नैस्डैक जैसे बाजारों में तेजी रही. जीएसटी संग्रह तथा मैन्युफैक्चरिंग के बेहतर आंकड़ों से भी बाजार को बल मिला. अक्टूबर में जीएसटी संग्रह दूसरी बार एक लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. बांड यील्ड में गिरावट का भी शेयर बाजार को फायदा मिला. भारत में 10 साल की परिपक्वता वाले बांड की यील्ड शुक्रवार को 7.79 फीसदी के आसपास थी.

No comments:

Post a Comment

Pages