एसटीएफ की निगरानी में आज होगी यूपी TET परीक्षा, 8 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 18, 2018

एसटीएफ की निगरानी में आज होगी यूपी TET परीक्षा, 8 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स भर्ती के लिए जरूरी टीईटी की परीक्षा रविवार को इंटेलिजेंस और एसटीएफ की निगरानी में आयोजित की जाएगी. 

इस बार टीईटी की परीक्षा में करीब 17.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा यूपी के सभी 75 जिलों में बनाए गए 21 हजार से ज्यादा केंद्रों पर दो पालियों में होंगे.
टीईटी की परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग पकड़े जाने के बाद योगी सरकार ने पूरी परीक्षा के दौरान इंटेलिजेंस एजेंसियों और एसटीएफ को एलर्ट कर दिया है.
सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले गेट पर तलाशी के दौरान की वीडियोग्राफी भी कराने का फैसला किया गया है. इस परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवा पाना योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. टीईटी परीक्षा कराने का जिम्मा प्रयागराज में यूपी सरकार की संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी यानी एग्जामिनेशन रेग्युलेटरी अथॉरिटी को मिला है.
सभी जिलों में 36 घंटे पहले ही पेपर पहुंच गए हैं, जो कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच रखे गए हैं. टीचर्स बनने के लिए जरूरी डिग्री के साथ ही टीईटी पास करना जरूरी होता है. टीईटी का पेपर क्वालिफाइंग होता है और अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित नंबर हासिल करने होते हैं.
परीक्षा के संचालन के लिए प्रयागराज में पीएनपी के दफ्तर में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका नंबर 0532- 2466761 है. सबसे ज्यादा 94 हजार अभ्यर्थी प्रयागराज के 133 केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages