राहुल गांधी ने पं मोदी को किया चैलेंज कहा बस 15 मिनट के लिए राफेल पर डिबेट करे - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 18, 2018

राहुल गांधी ने पं मोदी को किया चैलेंज कहा बस 15 मिनट के लिए राफेल पर डिबेट करे

राहुल गांधी राफेल डील को लेकर लगातार प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे हैं. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राहुल गांधी राफेल डील को खास तौर पर मुद्दा बना रहे हैं.

राफेल को लेकर हमलावर राहुल गांधी ने अब प्रधानमंत्री मोदी को इसपर बहस करने का चैलेंज दिया है.छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दी. राहुल गांधी ने कहा, "मैं मोदी जी को चैलेंज करता हूं कि कहीं भी, किसी भी जगह, किसी भी प्रदेश में मेरे साथ स्टेज पर आकर 15 मिनट के लिए राफेल पर डिबेट कर लें. 15 मिनट मुझे बोलने दें और 15 मिनट मोदी जी बोलें. मैं एचएएल के बारे में बोलूंगा, मैं जो फ्रांस के राष्ट्रपति ने बोला है उसके बारे में बोलूंगा.
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मैं बोलूंगा कि 526 करोड़ रुपये का हवाई जहाज नरेंद्र मोदी जी ने 1600 करोड़ रुपये में खरीदा. मैं बोलूंगा कि उन्होंने कोई भी प्रोसिजर फॉलो नहीं किया. मैं बोलूंगा कि रक्षामंत्री ने साफ कहा है कि ये डील मैंने नहीं प्रधानमंत्री ने की है. मैं बोलूंगा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ बताया कि नरेंद्र मोदी ने बोला कि किसको कॉन्ट्रेक्ट मिलना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी उनके सामने आएं, वे उनसे गले मिलेंगे और राफेल पर बात करेंगे लेकिन मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे.
गांधी ने प्रधानमंत्री के इस कथित बयान से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘क्या आपने माल्या, ‘मेहुल भाई’, नीरव मोदी को गेहूँ उगाते देखा है? मोदीजी किसान का अपमान मत करिए.’ उन्होंने कहा, ‘पहले आपने नोटबंदी करके किसान का पैसा बटोरकर सूट-बूट वाले मित्रों को देने का घोटाला किया.

No comments:

Post a Comment

Pages