Paytm की इस नई स्कीम में आप 100 रुपये खर्च करके उठा सकते हैं बैंक की एफडी से भी ज्यादा ब्याज - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 18, 2018

Paytm की इस नई स्कीम में आप 100 रुपये खर्च करके उठा सकते हैं बैंक की एफडी से भी ज्यादा ब्याज

ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम अपने ग्राहकों को लगातार बेहतर सर्विस दे रही है. कंपनी ने अपनी एक सर्विस शुरू की है. 

इस नई स्कीम का लाभ आप 100 रुपये खर्च करके उठा सकते हैं. इसमें आपको बैंक की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है. 
आइए जानते है इसके बारे में
पेटीएम ने Paytm Money शुरू कर दी है. इसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को अपना केवाईसी करवाना होगा. कंपनी ने 2023 तक म्यूचुअल फंड के निवेशक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो जाएंगे. पेटीएम मनी के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से म्यूचुअल फंड की खरीद और बिक्री कर सकेंगे. पेटीएम ने Paytm Money शुरू कर दी है. इसके जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को अपना केवाईसी करवाना होगा. कंपनी ने 2023 तक म्यूचुअल फंड के निवेशक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो जाएंगे. पेटीएम मनी के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से म्यूचुअल फंड की खरीद और बिक्री कर सकेंगे.
Paytm Money एंड्राइड के प्लेस्टोर और आईओएस के ऐप स्टोर से 4 दिसंबर 2018 से डाउनलोड किया जा सकता है. Paytm ने अपने एक बयान में बताया कि शुरुआत में करीब 2500 लोग एक्सेस कर सकेंगे जिसे कुछ सप्ताह में 10000 तक बढ़ाया जाएगा. Paytm Money एंड्राइड के प्लेस्टोर और आईओएस के ऐप स्टोर से 4 दिसंबर 2018 से डाउनलोड किया जा सकता है. Paytm ने अपने एक बयान में बताया कि शुरुआत में करीब 2500 लोग एक्सेस कर सकेंगे जिसे कुछ सप्ताह में 10000 तक बढ़ाया जाएगा.
कंपनी ने बताया, “Paytm Money के लिए 8,50,000 लोग लॉन्च होने से पहले रजिस्टर कर चुके थे और इनमें से 96 फीसदी रजिस्ट्रेशन मोबाइल डिवाइस द्वारा किए गए. 65 फीसदी से अधिक रजिस्ट्रेशन नॉन टॉप 15 शहरों से आए. कंपनी ने बताया, “Paytm Money के लिए 8,50,000 लोग लॉन्च होने से पहले रजिस्टर कर चुके थे और इनमें से 96 फीसदी रजिस्ट्रेशन मोबाइल डिवाइस द्वारा किए गए. 65 फीसदी से अधिक रजिस्ट्रेशन नॉन टॉप 15 शहरों से आए.
Paytm ने कहा कि यूजर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक्सेस के बारे में बताया जाएगा. Paytm Money यूजर्स को म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए तेजी से पहुंचाने के लिए पूरी तरह से डिजिटल KYC प्रॉसेस रखेगा. Paytm ने कहा कि यूजर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक्सेस के बारे में बताया जाएगा. Paytm Money यूजर्स को म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए तेजी से पहुंचाने के लिए पूरी तरह से डिजिटल KYC प्रॉसेस रखेगा.
<br />Paytm Money ने 25 AMCs  के साथ साझेदारी की है जो 90 इंडस्ट्री AUM (प्रबंधन के तहत संपत्ति) को कवर करती हैं ताकि म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट स्कीम मिल सकें जो जीरो डिस्ट्रीब्यूशन फीस या जीरो कमीशन के कारण लो एक्सपेंस रेशियो के साथ आती है. <br />Paytm Money ने 25 AMCs (एसेट मैनेजमेंट कंपनियां) के साथ साझेदारी की है जो 90 इंडस्ट्री AUM (प्रबंधन के तहत संपत्ति) को कवर करती हैं ताकि म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट स्कीम मिल सकें जो जीरो डिस्ट्रीब्यूशन फीस या जीरो कमीशन के कारण लो एक्सपेंस रेशियो के साथ आती है.
Paytm Money ने मॉर्निंगस्टार, क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च आदि जैसे टॉप के रेटिंग सर्विस से साझेदारी की है ताकि निवेश के निर्णय लेने में आसानी हो सके. यह बताया गया है कि यह सेवाएं यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होगी. Paytm Money ने मॉर्निंगस्टार, क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च आदि जैसे टॉप के रेटिंग सर्विस से साझेदारी की है ताकि निवेश के निर्णय लेने में आसानी हो सके. यह बताया गया है कि यह सेवाएं यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री होगी.
<br />छोटे शहरों तक व्यापक जगह बनाने के लिए, Paytm Money ऑटो-पे, ई-मैनडेट्स, फिजिकल मैनडेट्स और नेट बैंकिंग के जरिए 190 से अधिक बैंकों को सपोर्ट करता है. <br />छोटे शहरों तक व्यापक जगह बनाने के लिए, Paytm Money ऑटो-पे, ई-मैनडेट्स, फिजिकल मैनडेट्स और नेट बैंकिंग के जरिए 190 से अधिक बैंकों को सपोर्ट करता है.

No comments:

Post a Comment

Pages