सरफराज अहम को टेस्ट कप्तानी से देनी चाहिए राहत - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 01, 2018

सरफराज अहम को टेस्ट कप्तानी से देनी चाहिए राहत

तीनों फॉर्मेट में कप्‍तानी से सरफराज दबाव में, टेस्‍ट कप्‍तानी से मुक्‍त किया जाए: मोहसिन खानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नवगठित क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मोहसिन खान का मानना है कि तीनों प्रारूपों (टेस्‍ट, वनडे और टी20) में पाकिस्तान टीम की कप्तानी से सरफराज अहमद पर काफी दबाव पड़ रहा है 


उनकी जगह टेस्ट कप्तानी किसी और को सौंपी जानी चाहिए. ओपनर के तौर पर पाकिस्‍तान के लिए खेल चुके मोहसिन ने सुझाव दिया कि पीसीबी किसी अन्य सीनियर खिलाड़ी को टेस्ट कप्तानी सौंप सकता है जिससे कि सरफराज पूरी तरह से 50 ओवर और टी20 प्रारूप पर ध्यान केंद्रित कर सकें. हालांकि वे यह कहने से नहीं चूके, ‘मैंने सिर्फ सुझाव दिया है क्योंकि निजी तौर पर मेरा मानना है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सरफराज पर काफी अधिक दबाव है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वह थके हुए नजर आ रहे थे.'
पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भी भूमिका निभा चुके मोहसिन ने कहा कि सरफराज को कुछ राहत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान सरफराज की बाडी लैंग्वेज इतनी खराब थी कि मुझे उसके लिए दुख हो रहा था. मैं कह रहा हूं आपके पास एक नया लड़का है उस पर तीनों प्रारूपों में कप्तानी का बोझ मत डालो, इससे वह थक जाएगा.'मोहसिन ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को सुझाव दिया है कि किसी अन्य खिलाड़ी को टेस्ट में डेढ़ साल के लिए कप्तान बनाया जाए जब तक कि सरफराज वर्ल्‍डकप के बाद सभी प्रारूपों का दबाव झेलने में सक्षम नहीं हो जाता.

No comments:

Post a Comment

Pages