टीम इंडिया के हारने के बाद भी शिखर धवन ने अर्धशतक जड़कर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

टीम इंडिया के हारने के बाद भी शिखर धवन ने अर्धशतक जड़कर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला|

लेकिन इसमें मेजबान टीम भारी पड़ी और उसने टीम इंडिया को 4 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में कई शानदार मोड़ देखने को मिले, भारत भले ही इस मुकाबले को हार गया हो लेकिन यह मुकाबला शिखर धवन के लिए बेहद खास रहा है। एक समय जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगा। धवन ने अपनी इस पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है|
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पहुंची ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 158 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा जल्द ही पवेलियन लौट गए। दूसरी ओर धवन का कहर जारी था उन्होंने 42 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह से उनके खाते में इस वर्ष के कैलेंडर ईयर में 646 रन जुड़ गए हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रनों के मामले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है| कोहली ने 2016 में 641 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां हैं, जिन्होंने मौजूदा कैलेंडर ईयर में 576 रन बनाए हैं|
इस मुकाबले में धवन के आउट होने के बाद कार्तिक और पंत ने पारी को संभाला और आखिरी ओवर तक इस मुकाबले का रोमांच चला लेकिन भारत इस लक्ष्य को हासिल करने से 4 रन दूर ही रह गया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त भी बना ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 23 नवंबर को खेला जाएगा|

No comments:

Post a Comment

Pages