सतना के बिरसिंगपुर में स्कूल गाड़ी और बस की जोरदार टक्कर 7 बच्चों की मौत - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

सतना के बिरसिंगपुर में स्कूल गाड़ी और बस की जोरदार टक्कर 7 बच्चों की मौत

सतना के बिरसिंगपुर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, वहीं ड्राइवर ने भी इस हादसे में दम तोड़ दिया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब रीवा-चित्रकूट के बीच चलने वाली एक बस बिरसिंगपुर जा रही एक स्कूल की गाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कूली गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही कुछ बच्चों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को जानकारी दी।शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस की गति तेज होने के कारण यह घटना घटी हालांकि अभी कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल घायल बच्चों को सतना के जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में पांच बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे में एक ही घर के चार चिराग बुझ गए हैं।हादसे में इस परिवार के 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके अलावा पगार गांव के भी एक परिवार के दो बच्चों की इस हादसे में जान चली गई है।

No comments:

Post a Comment

Pages