आखिरी टी 20 मैच के लिए टीम इंडिया में किए गए कुछ बदलाव - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 11, 2018

आखिरी टी 20 मैच के लिए टीम इंडिया में किए गए कुछ बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मौजूदा सीरीज का आखिरी मैच आज चेन्नई में खेला जाएगा। आखिरी टी20 मैच के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए गए है


टेस्ट और वनडे के बाद अब दोनों देशों के बीच तीन टी 20 मुकाबले का तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट और वनडे सीरीज हो चुकी है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दोनों ही सीरीज अपने कब्जे में कर ली हैं। वहीं अब तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत पहले ही दो मैच जीत गया है।
भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज कुलदीप यादव और बुमराह को इस मैच में शामिल नहीं किया गया है साथ ही टीम में सिद्धार्थ कौल को जगह दी गई है। इसके अलावा इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेंच पर ही बैठे रहे ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा इस मैच में एक बार फिर से शिखर धवन, लोकेश राहुल व रिषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलेगा जिनका प्रदर्शन पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं रहा है।
तीसरे मुकाबले के लिए चेपक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है और यहां का विकेट हमेशा की तरह हार्ड, ड्राई और रन से भरपूर दिख रहा है। चेन्नई में इन दिनों मॉनसून का सीजन है, लेकिन यहां पर पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है और मौसम विभाग का कहना है कि यहां अगले तीन दिनों तक बारिश नहीं होगी। ऐसे में यहां की पिच पर ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages