पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ अमिताभ-शाहरुख ने किया कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन| फिल्म फेस्टिवल का लुक और अंदाज़ ऑस्ट्रेलियाई थीम से इंस्पायर्ड है।
फिल्म फेस्टिवल में बंगाल सिनेमा के साथ साथ 70 देशों की 171 फिल्में दिखाई जाएंगी। ये फेस्टिवल 10 से 17 नवंबर तक चलेगा। वहीं छोटे छोटे सिनेमाघरों की फिल्में भी इसमें शामिल होगी। जिसमें करीब 150 लघु फिल्में और वृत्तचित्र भी प्रदर्शित होंगे।वहीं शहर में इस बार 16 जगहों पर इसकी स्क्रीनिंग होगी। इस बार फिल्म फेस्टिवल में पहली बार पीवीआर और दमदम स्थित सिनेमा शामिल किया है। इस फेस्टिवल में महानायक अमिताभ बच्चन समेत जया बच्चन, शाहरुख खान, वहीदा रहमान, विश्वजीत चटर्जी और बंगाल की एक्ट्रेस माधवी मुखर्जी, फिल्म डायरेक्टर , सावित्री चटर्जी, माजिद मजीदी और डायरेक्टर नंदिता दास, रंजीत मल्लिक के साथ सिमोन बेकर, फिलीप नोयेस, जिल बिलकोक जैसी फिल्मी जगत की हस्तियां शुमार होंगी।
इस फेस्टिवल में सत्यजीत रे मेमोरियल लेक्चर एक्ट्रेस नंदिता दास देंगी। इस फेस्टिवल की शुरूआत साल 1995 में हुई थी।
फिल्म फेस्टिवल में बंगाल सिनेमा के साथ साथ 70 देशों की 171 फिल्में दिखाई जाएंगी। ये फेस्टिवल 10 से 17 नवंबर तक चलेगा। वहीं छोटे छोटे सिनेमाघरों की फिल्में भी इसमें शामिल होगी। जिसमें करीब 150 लघु फिल्में और वृत्तचित्र भी प्रदर्शित होंगे।वहीं शहर में इस बार 16 जगहों पर इसकी स्क्रीनिंग होगी। इस बार फिल्म फेस्टिवल में पहली बार पीवीआर और दमदम स्थित सिनेमा शामिल किया है। इस फेस्टिवल में महानायक अमिताभ बच्चन समेत जया बच्चन, शाहरुख खान, वहीदा रहमान, विश्वजीत चटर्जी और बंगाल की एक्ट्रेस माधवी मुखर्जी, फिल्म डायरेक्टर , सावित्री चटर्जी, माजिद मजीदी और डायरेक्टर नंदिता दास, रंजीत मल्लिक के साथ सिमोन बेकर, फिलीप नोयेस, जिल बिलकोक जैसी फिल्मी जगत की हस्तियां शुमार होंगी।
इस फेस्टिवल में सत्यजीत रे मेमोरियल लेक्चर एक्ट्रेस नंदिता दास देंगी। इस फेस्टिवल की शुरूआत साल 1995 में हुई थी।
No comments:
Post a Comment