बजरंग पूनिया 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बने - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 11, 2018

बजरंग पूनिया 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बने

बजरंग पूनिया  65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बने|भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को इतिहास रच दिया। 

पुनिया ने 65 किग्रा वर्ग में शीर्ष विश्व रैंकिंग हासिल की। इस सत्र में 5 पदक जीतने वाले 24 साल के बजरंग UWW की सूची में 96 अंक के साथ रैंकिंग शीर्ष पर चल रहे हैं। इस साल उन्होंने कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
बजरंग पुनिया विश्व चैंपियनशिप में वरीयता पाने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान रहे थे। बजरंग ने दूसरे स्थान पर मौजूद क्यूबा के एलेजांद्रो एनरिक व्लाडेस टोबियर पर मजबूत बढ़त बना रखी है जिनके 66 अंक हैं। बजरंग ने विश्व चैंपियनशिप के करीबी सेमीफाइनल में टोबियर को हराया था।
रूस के अखमद चाकेइव (62) तीसरे जबकि नए विश्व चैंपियन ताकुतो ओटोगुरो (56) चौथे स्थान पर हैं। इनके बाद तुर्की के सेलाहतिन किलिसाल्यान (50) का नंबर आता है। बजरंग देश के एकमात्र पुरुष पहलवान हैं जिन्हें रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह मिली है जबकि भारत की 5 महिला पहलवान अपने-अपने वर्ग में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रही हैं।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला पहलवान बनीं पूजा ढांडा महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में 52 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था।

No comments:

Post a Comment

Pages