टीम इंडिया की ऑस्‍ट्रेलिया में जीत पक्‍की, जानिए क्या है वजह - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 21, 2018

टीम इंडिया की ऑस्‍ट्रेलिया में जीत पक्‍की, जानिए क्या है वजह

टी20 सीरीज के साथ भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे का आगाज हो रहा है. जबकि 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से भारत ने इस फॉर्मेट में जबरजस्त खेल दिखाया है

टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 के बाद भारत ने 34 मैचों में से 24 जीते हैं, सिर्फ 9 मैचों में हार मिली है. टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 के बाद भारत ने 34 मैचों में से 24 जीते हैं, तो सिर्फ 9 में हार मिली है.
भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 के बाद से अब तक 11 टी20 सीरीज खेली हैं, जिसमें से उसे 9 में जीत मिली है. जबकि एक बार हार, तो एक सीरीज ड्रॉ रही है. हालांकि पाकिस्‍तान ने इस दौर में 10 सीरीज खेलते हुए सभी में जीत हासिल की है.दो देशों के बीच हुई टी20 सीरीज की बात करें तो भारत ने 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से दस में से 8 में जीत हासिल की है, जिसमें इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका में जीत भी शामिल है. हालांकि 2016 में उसे वेस्‍टइंडीज से यूएस में खेली गई सीरीज में हार मिली थी. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज 1-1 से बराबर रही तो श्रीलंका में खेली गई ट्राई सीरीज को उसने बांग्‍लादेश को हराकर जीता था.
2016 टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से रोहित शर्मा भारत के सफल ओपनर हैं. उन्‍होंने 26 पारियों में 39.78 के औसत और 159.13 के स्‍ट्राइक रेट से 915 रन बनाए हैं. हालांकि 1031 रन के साथ पाकिस्‍तान के बाबर आज़म टॉप पर हैं. जबकि रोहित के साथी ओपनर शिखर धवन ने 21 पारियों में 34.95 के औसत और 140.92 के स्‍ट्राइक रेट से 699 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 717 रन बने हैं और तीन बार शतकीय साझेदारी हुई है. केएल राहुल दूसरे सफल बल्‍लेबाज़ हैं.2016 टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद से भारत के लिए यजुवेंद्र चहल ने 27 पारियों में 18.75 के औसत से सर्वाधिक 44 विकेट लिए हैं. कुलदीप दूसरे सफल भारतीय गेंदबाज़ हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages