फैशन में हुए बड़े बदलाव में इन आउटफिट ने बनाई अपनी जगह - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

फैशन में हुए बड़े बदलाव में इन आउटफिट ने बनाई अपनी जगह

एक ऐसा वक्त था जब महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती थीं। अलग-अलग तरीके से पहनी गईं साड़ियां उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती थी। 

कॉटन साड़ी, सिल्क साड़ी, कांजीवरम साड़ी। साड़ी पहनने के इस चलन में थोड़ा बदलाव आया और साड़ी की जगह ले ली पटियाला और चूड़ीदार सलवार सूट के फैशन ने। आज के फैशन की बात करें तो आप देखेंगे साड़ी और चूड़ीदार सलवार सूट भी बीते जमाने की बात हो गए हैं|महिलाएं ना तो साड़ी पहनना पसंद करती हैं ना ही सलवार सूट। बात थोड़ी अटपटी लग सकती है क्योंकि आप सोच रहे होंगे भला ऐसा क्या है जो महिलाओं के दिल को भा रहा है और हर लड़की उस लेटेस्ट फैशन की दीवानी है, जो ना सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारने में आपकी मदद कर रही है बल्कि आपके कॉन्फिडेंस लेवल को भी बढ़ा रही है|इन दिनों सलवार की इन दिनों जगह मार्केट में पजामा, पैन्ट,प्लाजो और फ्लोरल पैन्ट ने ले ली। ऑफिस में काम करती महिलाओं से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों तक, सभी आजकल स्लीम फिट कुर्ता के साथ पैंट पहनना पसंद करती हैं। भारतीय परिधानों की बात करें तो सलवार सूट को महिलाएं बेहद पसंद करती हैं|लैक्मे विंटर फैशन वीक में मॉडल्स को गरम कुर्ते के साथ एंकल लेंथ पैन्ट पहने रैप पर देखा गया। इस पैन्ट के साथ उन्होंने खुले बटन वाला कुर्ता पहन रखा था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। कुर्ता और प्लाजो काफी डिमांड में हैं। इतना ही नहीं विदेशों में रहने वाली भारतीय महिलाएं भी इसे पहनना पसंद करती हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages