करतारपुर गलियारा भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच करेगा एक सेतु का काम,किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 24, 2018

करतारपुर गलियारा भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच करेगा एक सेतु का काम,किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारा भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा.
गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री ने बर्लिन की दीवार के गिरने का हवाला देते हुए लोगों से लोगों के संपर्क के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि यह गलियारा बेहतर भविष्य की ओर जायेगा. उन्होंने कहा कि किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है, शायद गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से करतारपुर का कॉरिडोर सिर्फ कॉरिडोर नहीं , जन जन को जोड़ने का बहुत बड़ा कारण बन सकता है.सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभाजन का जिक्र करते हुए कहा, में जो हुआ सो हुआ. जन से जन का संपर्क की मजबूती को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,क्या कभी किसी ने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिरेगी. हो सकता है गुरु नानक देवजी के आशीर्वाद से यह करतारपुर गलियारा महज एक गलियारा नहीं रह जायेगा बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा.'गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में यहां केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. जीके ने उन्हें सिरोपा भेंट किया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.

No comments:

Post a Comment

Pages