बिग बॉस' सीजन 12 से इस हफ्ते सृष्टि रोडे घर से आउट हो चुकी हैं| सृष्टि को उम्मीद नहीं थी कि वह घर से बेघर हो जाएंगी।
सलमान खान ने शो के दौरान उनका नाम लिया तो वह बहुत सरप्राइज भी दिखीं। घर से बेघर होते ही सृष्टि ने सभी घरवालों की पोल खोल दी है। इसके साथ ही कई खुलासे भी किए हैं।सृष्टि रोडे ने कहा घर से बेघर होकर बहुत बुरा लग रहा है| मैं चाहती थी कि मैं घर में रहूं, मैं डिजर्व भी करती थी अभी कुछ नहीं कर सकती। घर की अच्छी चीजों को बस याद करना चाहती हूं।' जब सृष्टि से उनके और रोहित के रिश्ते को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा हम दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती थी। मुझे यह नहीं पता कि मेरे पीठ पीछे क्या बातें की जाती हैं|
सृष्टि ने आगे कहा - 'बस एक चीज परेशान करती थी कि लोग हम लोगों के बारे में पता नहीं क्या सोच रहे थे। जब मैं और रोहित बात करते थे तो साधारण बात होती थी। बाकी लोगों ने बहुत ट्राई किया कि उसे एक अलग एंगल दें| रोहित से ज्यादा अच्छी दोस्ती करणवीर के साथ थी लेकिन वह शादीशुदा थे इसलिए लोगों ने बातें नहीं बनाई|
दीपिका कक्कड़ के बारे में बात करते हुए सृष्टि ने कहा कि 'सिर्फ एक टास्क था जिसके बाद दीपिका ने मेरे ऊपर बहुत चिल्लाया था। उन्हें बहुत बुरा लगा था। जिसके बाद मैंने उनसे माफी भी मांगी थी| यह बात मेरे लिए सरप्राइजिंग थी। काश मैं दीपिका को बता पाती कि श्रीसंथ को पता था सबकुछ फिर भी उन्होंने उसे तब नहीं रोका जब वह मेरे ऊपर गुस्सा कर रही थीं।'
जब सृष्टि से पूछा गया कि जीतने का जज्बा किसमें है तो उन्होंने कहा कि 'सब में वह जज्बा है। बस घरवालों का गेम ऊपर नीचे होता रहता है| इसके साथ ही सृष्टि ने कहा कि 'वह टॉप 2 में करणवीर बोहरा और सुरभि राणा को देखती हैं| इस बार घर से बेघर होने के लिए दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, मेघा, जसलीन मथारू, रोहित और सृष्टि रोडे नॉमिनेट थीं|
सृष्टि ने आगे कहा - 'बस एक चीज परेशान करती थी कि लोग हम लोगों के बारे में पता नहीं क्या सोच रहे थे। जब मैं और रोहित बात करते थे तो साधारण बात होती थी। बाकी लोगों ने बहुत ट्राई किया कि उसे एक अलग एंगल दें| रोहित से ज्यादा अच्छी दोस्ती करणवीर के साथ थी लेकिन वह शादीशुदा थे इसलिए लोगों ने बातें नहीं बनाई|
दीपिका कक्कड़ के बारे में बात करते हुए सृष्टि ने कहा कि 'सिर्फ एक टास्क था जिसके बाद दीपिका ने मेरे ऊपर बहुत चिल्लाया था। उन्हें बहुत बुरा लगा था। जिसके बाद मैंने उनसे माफी भी मांगी थी| यह बात मेरे लिए सरप्राइजिंग थी। काश मैं दीपिका को बता पाती कि श्रीसंथ को पता था सबकुछ फिर भी उन्होंने उसे तब नहीं रोका जब वह मेरे ऊपर गुस्सा कर रही थीं।'
जब सृष्टि से पूछा गया कि जीतने का जज्बा किसमें है तो उन्होंने कहा कि 'सब में वह जज्बा है। बस घरवालों का गेम ऊपर नीचे होता रहता है| इसके साथ ही सृष्टि ने कहा कि 'वह टॉप 2 में करणवीर बोहरा और सुरभि राणा को देखती हैं| इस बार घर से बेघर होने के लिए दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, मेघा, जसलीन मथारू, रोहित और सृष्टि रोडे नॉमिनेट थीं|

No comments:
Post a Comment