अमिताभ बच्चन फैंस के लिए खुशखबरी है। साल 2016 में आई उनकी फिल्म पिंक का जल्द ही तमिल रीमेक बनने वाला है|
इस बात का खुलासा फिल्ममेकर शूजित सरकार ने किया है। फिल्म पिंक में अमिताभ के साथ बॉलीवुड की तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया टैपिंग जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में थी| पिंक के क्रिएटिव प्रोड्यूसर शूजित ने कहा है- मुझे बहुत खुशी हो रही हैं कि पिंक को तमिल भाषा में बनाया जाएगा| तमिल भाषा में पिंक का निर्देशन एच विनोथ करेंगे| अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक पितृसत्ता और सेक्सिज्म जैसे विषय पर आधारित है| इस फिल्म को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।|

No comments:
Post a Comment