अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक को तमिल भाषा में बनाने की तैयारी - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक को तमिल भाषा में बनाने की तैयारी

अमिताभ बच्चन फैंस के लिए खुशखबरी है। साल 2016 में आई उनकी फिल्म पिंक का जल्द ही तमिल रीमेक बनने वाला है| 

इस बात का खुलासा फिल्ममेकर शूजित सरकार ने किया है। फिल्म पिंक में अमिताभ के साथ बॉलीवुड की तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया टैपिंग जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में थी| पिंक के क्रिएटिव प्रोड्यूसर शूजित ने कहा है- मुझे बहुत खुशी हो रही हैं कि पिंक को तमिल भाषा में बनाया जाएगा| तमिल भाषा में पिंक का निर्देशन एच विनोथ करेंगे| अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक पितृसत्ता और सेक्सिज्म जैसे विषय पर आधारित है| इस फिल्म को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।|

No comments:

Post a Comment

Pages