पीएम मोदी बोले कांग्रेस का चुनावी मुद्दा सिर्फ मेरी जाति क्या है और मेरे बाप कौन हैं - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

पीएम मोदी बोले कांग्रेस का चुनावी मुद्दा सिर्फ मेरी जाति क्या है और मेरे बाप कौन हैं

नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी मुद्दा मोदी की 'जाति' और मोदी का 'बाप' है. उन्होंने कहा कि वे लोग पूछ रहे हैं कि मेरी जाति क्या है और मेरे बाप कौन हैं. क्या ये उनके चुनाव मुद्दे हैं. पीएम मोदी ने मुंबई हमले का भी जिक्र किया और कहा कि उस समय राजस्थान में चुनाव अभियान चल रहा था. ये राजदरबारी है और रागदरबारी गाने गाने की आदत बनी है और जो एयर कंडीशन कमरे में बैठ करके भाजपा हार जाये ऐसे गीत गाते रहते है वो ज़रा ये नज़ारा देखे ले. इस बार राजस्थान ने ठान ली है कि राजस्थान में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाकर रहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, आज 26 नवंबर है, जब दिल्ली रिमोट कंट्रोल से चलता था, जब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी... तब 26/11 को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला करके हमारे देश के लोगों को, जवानों को गोलियों से भून दिया था. आज उस आतंकवाद की घटना को 10 साल हो गए. 10 साल पहले 26 नवंबर को आतंकवाद की इतनी बड़ी घटना घटी, सारी दुनिया हिल गई थी और कांग्रेस उसमें से चुनाव जीतने का खेल खेल रही थी.
पीएम मोदी ने कहा कि कभी जम्मू में आए दिन बम धमाके होते थे, लेकिन आतंकियों को अब कश्मीर की धरती से निकलना भारी पड़ रहा है. हमने ऐसी लड़ाई लड़ी है. हिंदुस्तान कभी मुंबई हमले को भूलेगा नहीं. कानून अपना काम करता रहेगा. मैं देशवासियों को यह विश्वास दिलाता हूं. एक तरफ आतंकवाद और दूसरी तरफ नक्सलवाद निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं.
मैं अपने काम का हिसाब दे रहा हूं लेकिन फिर भी कांग्रेस मेरे काम का हिसाब मांगती है. उनकी चार पीढ़ी और चायवाले के 4 साल मुकाबला करके देख लें. 4 पीढ़ियों तक हर गली हर पंचायत में कांग्रेस का की राज चलता था, लेकिन गांवों में शौचालय की सुविधा 40 प्रतिशत भी नहीं थी.

No comments:

Post a Comment

Pages