केंद्र सरकार ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे राफेल विमान सौदे के दस्तावेज - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 12, 2018

केंद्र सरकार ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपे राफेल विमान सौदे के दस्तावेज

राफेल डील मामले में केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की गई है| 

सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कीमतों की भी जानकारी दी गई है| इसके अलावा राफेल डील की प्रक्रिया और दसॉल्ट कंपनी के भारतीय ऑफसेट पार्टनर के चुनाव पर भी कागजात सौंपे गए|
केंद्र ने कहा है कि राफेल सौदा प्रक्रिया के तहत ही किया गया है और भारतीय ऑफसेट पार्टनर चुनने में उसकी कोई भूमिका नहीं है| ये ऑरिजनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर ( OEM) यानी दसॉल्ट एविएशन का फैसला था| आफसेट पार्टनर का चुनाव दो निजी कंपनियों का फैसला था| इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अभी तक भारतीय ऑफसेट पार्टनर को कोई रकम नहीं दी गई है|

No comments:

Post a Comment

Pages