कर्नाटक में उपचुनाव के मतदान दांव पर है और 3 पूर्व सीएम के बेटों की प्रतिष्ठा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 03, 2018

कर्नाटक में उपचुनाव के मतदान दांव पर है और 3 पूर्व सीएम के बेटों की प्रतिष्ठा

कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हुआ। इसे प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है
शिवमोगा, मांड्या और रामनगर लोकसभा सीटों और बेल्लारी तथा जमखंडी विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा
वोटिंग के लिए करीब 6,450 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सीटों के लिए कुल 54,54,275 मतदाता पंजीकृत हैं। पांच सीटों के लिए कुल 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन और भाजपा के बीच है। वोटों की गिनती मंगलवार को होगी
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि कुल 1,502 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपचुनावों के लिए 35,000 से ज्यादा मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है
इस चुनाव में 8,922 वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांचों सीटों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

शिमोगा सीट पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा की साख दांव पर लगी है, ये सीट उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई है। इस सीट से उनके बेटे बी एस राघवेंद्र चुनाव लड़ रहे हैं जिनका मुकाबला जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा से हो रहा है
यहां तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के विरासत की परीक्षा होने वाली है। इस सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में उनके बेटे एक-दूसरे के सामने हैं
भाजपा उम्मीदवार श्रीकांत कुलकर्णी ने जमखंडी में बूथ नंबर 150 पर मतदान किया
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शिमोगा के शिकारीपुरा स्थित पोलिंग बूथ के वार्ड नंबर 132 पर मतदान किया
बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 101 फीसदी मेरा बेटा शिमोगा सीट से चुनाव जीतेगा। इसके साथ ही बेल्लारी और जमखंडी सीट पर भी जीत दर्ज करेंगे। हमें सभी लोकसभा क्षेत्रों में पर्याप्त बहुमत मिलेगा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे बीएस राघवेंद्र शिमोगा के हुचार्या स्वामी मंदिर पहुंचे। बता दें कि येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र शिमोगा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं
इस दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न उत्पन्न हो पाए, इसके लिए पुलिस मुस्तैद है। मतदान केंद्रों के आस-पास सुरक्षा का कड़ा घेरा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के विस्तृत इंतेजाम किए गए हैं

No comments:

Post a Comment

Pages