तमिलनाडु में गाजा तूफान से हुई 15000 करोड़ की हानि, मोदी से की 15 सौ करोड़ सहायता राशि देने की मांग - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

तमिलनाडु में गाजा तूफान से हुई 15000 करोड़ की हानि, मोदी से की 15 सौ करोड़ सहायता राशि देने की मांग

तमिलनाडु में गाजा तूफान ने भारी तबाही मचाई है. गाजा तूफान के कारण 15 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री के पलानीस्‍वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गाजा में हुए नुकसान की जानकारी दी. इसी के साथ मुख्‍यमंत्री ने पीएम मोदी से 15 सौ करोड़ रुपये की राशि देने की भी मांग की.
तमिलनाडु के नागापट्ट‍िनम के करीब गाजा तूफान टकराया था. इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ा है. तमिलनाडु में गाजा तूफान के कारण 20 लोगों की मौत हो गई थी. सीएम रिलीफ फंड से मृतकों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई थी. राज्य सरकार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर 81,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर रिलीफ सेंटरों में रखा गया है.
चक्रवातीय तूफान अटलांटिक महासागर के क्षेत्र में आता है तो इसे 'हरिकेन' कहते हैं. वहीं अगर ऐसा ही चक्रवातीय तूफान प्रशांत महासागर के क्षेत्र में आए तो इसे 'टाइफून' कहा जाएगा. और अगर चक्रवातीय तूफान हिंद महासागर के क्षेत्र में आता है तो इसे 'साइक्लोन' कहा जाता है. अब आप समझ गए होंगे कि क्यों अमेरिका में 'हरिकेन', जापान में 'टाइफून' और भारत में 'साइक्लोन' आता है.

No comments:

Post a Comment

Pages