ये कंपनी करने वाली है अपने 7500 रोजगार की छंटनी - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

ये कंपनी करने वाली है अपने 7500 रोजगार की छंटनी

फर्निचर बनाने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी आइकिया विश्व भर में 7,500 रोजगार की छंटनी करने वाली है.

कंपनी ने कहा कि वह बड़े स्टोरों की जगह सिटी सेंटरों में दुकानें खोलने की नयी रणनीति के तहत ये छंटनी करने वाली है.इस कटौती से उसे उपभोक्ताओं की जरूरतों की बेहतर पूर्ति तथा लोगों के लिए अधिक सहुलियत एवं किफायती होने में मदद मिलेगी. कंपनी 30 प्रमुख सिटी सेंटरों में स्टोर खोलने वाली है.भले ही ये कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है लेकिन ये कई नए पदों पर छंटनी से ज्यादा भर्ती की योजनाओं पर भी विचार कर रही है.ये कंपनी भारत में काम करती है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इस निर्णय का क्या प्रभाव होगा. आईकिया ने हाल ही में भारत में अपना पहला स्टोर खोला है और कंपनी भविष्य में 25 ऐसे और स्टोर्स खोलने की योजना पर विचार कर रही है.

No comments:

Post a Comment

Pages