फर्निचर बनाने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी आइकिया विश्व भर में 7,500 रोजगार की छंटनी करने वाली है.
कंपनी ने कहा कि वह बड़े स्टोरों की जगह सिटी सेंटरों में दुकानें खोलने की नयी रणनीति के तहत ये छंटनी करने वाली है.इस कटौती से उसे उपभोक्ताओं की जरूरतों की बेहतर पूर्ति तथा लोगों के लिए अधिक सहुलियत एवं किफायती होने में मदद मिलेगी. कंपनी 30 प्रमुख सिटी सेंटरों में स्टोर खोलने वाली है.भले ही ये कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है लेकिन ये कई नए पदों पर छंटनी से ज्यादा भर्ती की योजनाओं पर भी विचार कर रही है.ये कंपनी भारत में काम करती है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इस निर्णय का क्या प्रभाव होगा. आईकिया ने हाल ही में भारत में अपना पहला स्टोर खोला है और कंपनी भविष्य में 25 ऐसे और स्टोर्स खोलने की योजना पर विचार कर रही है.

No comments:
Post a Comment