सबसे बड़ी गैस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी| इस परियोजना के अंतर्गत 124 जिलों को लिया जाएगा।
भारतीय गैस प्राधिकारण लिमिटेड के अनुसार अगले साल फरवरी में देवघर, शेखपुरा और जमुई शहरों में पाइपलाइन के जरिए गैस का वितरण शुरू हो जाएगा इस परियोजना से भारत के 35 फीसदी भौगोलिक क्षेत्र में बसी हुई लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या ईंधन के तौर पर सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल कर सकेगी| आज शाम को चार बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 राज्यों के 124 जिलों में फैले हुए 50 भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी से जुड़ी बोलियों के 10वें दौर का शुभांरभ भी करेंगे|10वें चरण में देश के 50 जगहों में गैस वितरण व्यवस्था के लिए लगने वाली बोली की आज शुरुआत होगी।सभी शहरों में घरेलू और वाणिज्यिक उपयोग के लिए गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी|
भारतीय गैस प्राधिकारण लिमिटेड के अनुसार अगले साल फरवरी में देवघर, शेखपुरा और जमुई शहरों में पाइपलाइन के जरिए गैस का वितरण शुरू हो जाएगा इस परियोजना से भारत के 35 फीसदी भौगोलिक क्षेत्र में बसी हुई लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या ईंधन के तौर पर सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल कर सकेगी| आज शाम को चार बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 राज्यों के 124 जिलों में फैले हुए 50 भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी से जुड़ी बोलियों के 10वें दौर का शुभांरभ भी करेंगे|10वें चरण में देश के 50 जगहों में गैस वितरण व्यवस्था के लिए लगने वाली बोली की आज शुरुआत होगी।सभी शहरों में घरेलू और वाणिज्यिक उपयोग के लिए गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी|

No comments:
Post a Comment