शत्रुघ्न ने अपने ही लोगो पर साधा निशना कहा राममंदिर के लिए जिन्होंने वायदा किया वही जबाब दे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

शत्रुघ्न ने अपने ही लोगो पर साधा निशना कहा राममंदिर के लिए जिन्होंने वायदा किया वही जबाब दे

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर से सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता होने से पहले मैं भारत का नागरिक हूं|
मैं अपनी ही सरकार व नेताओं को आइना दिखाने की कोशिश करता हूं। मैं सच बोलता हूं और यदि अगर सच बोलना बगावत है तो मैं बागी हूं| चित्रकूट में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार की शाम से ही प्रयागराज में थे|
होटल में रात गुजारने के बाद बुधवार सुबह चित्रकूट रवानगी से पूर्व संवाददाताओं से हुई बातचीत में वे ज्यादा कुछ तो नहीं बोले, लेकिन बहुत कुरेदने पर इतना जरूर बोले कि मैं विपक्षी मंच पर नहीं जाता, बल्कि जरूरतमंद लोगों के हक में बोलता हूँ|

No comments:

Post a Comment

Pages