पहले टेस्ट मैच में हुआ रोमांचक मुकाबला, 4 रन से हारा पाकिस्तान - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 20, 2018

पहले टेस्ट मैच में हुआ रोमांचक मुकाबला, 4 रन से हारा पाकिस्तान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पाकिस्तान को 4 रनों से हरा दिया

शेख जायद स्टेडियम में हुए इस पहले टेस्‍ट में पाकिस्तान को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और टीम के पास अजहर अली 65 के रूप में आखिरी विकेट बचा था, जिसे एजाज ने लक्ष्य पूरा होने से पहले ही आउट कर दिया। एजाज ने अजहर अली को एलबीडब्‍ल्‍यू किया और इस रोमांचक मैच में न्‍यूजीलैंड ने आखिरकार जीत हासिल की। मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज असद शफीक ने अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए। पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 37 रन से आगे खेलना शुरू किया था। न्यूजीलैंड के लिए स्पिनरों पटेल और सोढी ने गेंदबाजी की शुरूआत की। पाकिस्तान ने पहले छह ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए। इमामुल हक 27 के स्कोर पर पगबाधा आउट हुए।
एजाज ने कुल सात विकेट लिए। इस जीत के साथ न्‍यूजीलैंड ने तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

No comments:

Post a Comment

Pages