तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ट्यूशन टीचर भिड़े हुए बेरोजगार - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 15, 2018

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ट्यूशन टीचर भिड़े हुए बेरोजगार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसाइटी के सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर भिड़े पर गाज गिरने वाली है| टेक्नोलॉजी की मार उनकी टीचिंग पर पड़ने वाली है 


इसकी वजह से बेरोजगार भी हो सकते हैं| दीवाली के बाद गोकुलधाम सोसाइटी में पहला दिन है| सुविचार बोर्ड पर लिखा है कि हरेक को खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए और हर किसी को खुद को नए अविष्कारों व टेक्नोलॉजी से अपडेट रखना चाहिए|
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर मैसेज का एक मतलब होता है, और यह मैसेज भी बेवजह नहीं है. भिड़े की ट्यूशन क्लास चल रही है, लेकिन उनका एक छात्र समीर हर समय अपने मोबाइल फोन पर ही लगा रहता है| इस वजह से उसके नंबर खराब होते जा रहे हैं| भिड़े के समझाने के बावजूद समीर उनकी बात नहीं मानता| अंत में तंग आकर भिड़े उसके ट्यूशन की फीस लौटने उसके माता पिता के पास जाते हैं तो वे पैसा लेने से मना कर देते हैं| भिड़े अब बहुत चिंतित है. उसे लगता है कि एक अध्यापक के रूप में वो असफल रहा है|
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू भिड़े को समझता है कि वह समीर को मोबाइल के सकारात्मक प्रयोग की तरफ क्यों नहीं प्रेरित करता| पढ़ने लिखने के लिए बहुत सारे ऐप आ गए हैं और समीर उसमें से किसी का भी इस्तेमाल करके अपने ग्रेड्स को ठीक कर सकता है| क्या करेगा भिड़े? क्या ऐप के आने से भिड़े की ट्यूशन क्लास पर असर पड़ेगा| वाकई अगर सभी छात्र ऐप के सहारे पढ़ाई करेंगे तो भिड़े का क्या होगा|लकिन फैन्स को भरपूर मजा आने वाला है|

No comments:

Post a Comment

Pages