इलाहाबाद का नाम बदलने पर योगी का जवाब, मां-बाप ने आपका नाम रावण-दुर्योधन क्यों नहीं रखा - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 05, 2018

इलाहाबाद का नाम बदलने पर योगी का जवाब, मां-बाप ने आपका नाम रावण-दुर्योधन क्यों नहीं रखा

इलाहाबाद का नाम बदलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने सवाल उठाने वालों से पूछा है कि तुम्हारा नाम तुम्हारे माता-पिता ने रावण और दुर्योधन क्यों नहीं रखा. सीएम उत्तराखंड में ज्ञान कुंभ में शामिल होने गए थे.


इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के बाद से ही यूपी के बाकी शहरों के नाम बदले की भी मांग उठने लगी है. बिहार के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने अब लखनऊ का नाम बदलने की गुजारिश की है. लालजी टंडन का कहना है कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि लखनऊ को लक्ष्मण ने बसाया था और पुरातन काल में इसे लक्ष्मणपुर के नाम से जाना जाता था.
विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि सरकार को अब फैजाबाद का नाम अयोध्या करके लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. विहिप की मांग है कि साकेतनगरी का नाम फैजाबाद होने से देश की सांस्कृतिक आस्था को ठेस लग रही है. इसलिए योगी सरकार को फैजाबाद का नाम अयोध्या कर साकेतनगरी का सांस्कृतिक गौरव वापस लौटाना चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Pages