Sikkim में हिमपात के कारण फंसे 2500 tourists, इंडियन आर्मी बनी रक्षक - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 29, 2018

Sikkim में हिमपात के कारण फंसे 2500 tourists, इंडियन आर्मी बनी रक्षक

Sikkim में हिमपात के कारण फंसे 2500 tourists, इंडियन आर्मी बनी रक्षक.
(2500 tourists stranded due to snow in Sikkim, Indian Army built guard)

सिक्किम के नाथूला के पास घूमने आए करीब 2500 टूरिस्ट भारी बर्फबारी की वजह से फंस गए. इसके बाद आर्मी को लोगों की मदद के लिए आना पड़ा. भारत-चीन सीमा के पास अचानक अधिक ठंड होने की वजह से पर्यटकों को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. अधिक हिमपात के कारण टूरिस्ट फंस गए. इंडियन आर्मी की ओर से ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि नाथूला के पास फंसे करीब 2500 पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है. पर्यटकों को आर्मी की मदद से खाना, रहने की जगह और मेडिकल सहायता भी मुहैया कराई गई. फंसे हुए पर्यटकों को निकल कर मेडिकल सहायता और खाना भी दिया गया है. 17 मील, नाथूला और जवाहर लाल नेहरू मार्ग के क्षेत्र में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हुई. इसकी वजह से टूरिस्ट की 300 से 400 गाड़ियां फंस गईं. टूरिस्ट के फंसने की खबर मिलने के तुरंत बाद इंडियन आर्मी एक्शन में आई और रेस्क्यू व रिलीफ पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. टूरिस्ट्स को गर्म कपड़े, खाने और दवाइयां दी गईं. 17 मील और 13 मील पर टूरिस्ट के ठहरने के इंतजाम किए गए.आर्मी ने जेसीबी और डोजर मशीनों के जरिए बर्फ हटाकर रास्ता क्लियर करने की कोशिशें भी शुरू की. आर्मी ने कहा है कि सभी टूरिस्ट को गैंगटॉक से सुरक्षित बाहर निकालने तक ऑपरेशन जारी रहेगा.ज़्यदा हिमपात कि वजह से फंसे मोलो को जल्द निकल दिया जायगा.

No comments:

Post a Comment

Pages