बीएमडब्ल्यू कार से हुआ एक्सिडेंट,उड़ती हुई सुरंग की छत से टकराकर 360° घूमी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 22, 2018

बीएमडब्ल्यू कार से हुआ एक्सिडेंट,उड़ती हुई सुरंग की छत से टकराकर 360° घूमी

बीएमडब्ल्यू कार से हुआ एक्सिडेंट,उड़ती हुई सुरंग की छत से टकराकर 360° घूमी.
बीएमडब्ल्यू कार से हुए एक एक्सिडेंट एक कार रोड बैरियर से टकराती है और उड़ती हुई सुरंग की छत से टकरा जाती है. इसके बाद कार हवा में कई बार 360 डिग्री घूमती है.बताया जा रहा है कि
अचानक उसे हल्की नींद आ गई जस वजह से ये सब हुआ.
44 साल के ड्राइवर को हादसे में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा. जांच में उसके शरीर में अल्कोहल नहीं मिला. उसको हल्की सी नींद आ गयी थी.
कार करीब 20 फीट हवा में ऊपर गई. कार के बैरियर से टकराते ही भयंकर स्पार्क हुआ और आग की लपटें दिखाई देने लगी. वीडियो को 2 दिनों में ही 19 लाख से अधिक लोग फेसबुक पर देख चुके हैं. घटना उत्तरी पूर्वी स्लोवाकिया के पोपराड नाम के जगह पर स्थित बोरिक सुरंग की है. घटना के बाद पीछे से आ रही दूसरी कार वहां रुकती हुई भी दिखाई देती है. हादसे में कार का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पहिए मुड़ गए. स्लोवाकिया पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार को सुबह 5 बजे से पहले की है. ऐसा लगता है कि ड्राइवर के माइक्रोस्लीप की चपेट में आने से हादसा हुआ. जांच के दौरान शरीर में किसी प्रकार का कोई अल्कोहल नहीं मिला है.

No comments:

Post a Comment

Pages