GST काउंसिल की बैठक जारी,ये चीजें हो सकती हैं सस्ती - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 22, 2018

GST काउंसिल की बैठक जारी,ये चीजें हो सकती हैं सस्ती

GST काउंसिल की बैठक जारी,ये चीजें हो सकती हैं सस्ती.
जीएसटी काउंसिल की बैठक में आधा दर्जन चीजों पर टैक्स कम करने का फैसला किया जा रहा है. CNBC की जानकारी के मुताबिक, गाड़ियों के टायर, सीमेंट जैसी चीजों पर दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी हो सकती है. इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जल्द ही 99% सामान को जीएसटी के 18 फीसदी वाले दायरे में लाने की योजना है.
फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय ने अचार, टमाटर प्यूरी जैसी चीजों पर जीएसटी हटाने का प्रस्ताव रखा है. मंत्रालय का कहना है कि उन चीजों पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा जो खाने के सीधे इस्तेमाल में नहीं आती हैं. प्राइमरी प्रोसेस्ड फूड को फार्म प्रोडक्ट माना जाएगा. अब कटे आम, टमाटर पल्प, आइस्ड फिश, डीहाइड्रेटेड प्याज, लहसुन पर जीएसटी हट सकता है. इन प्रोडेक्ट पर 12-18 फीसदी टैक्स लगता है.
जानिए क्या सस्ता होगा:-
1- गाड़ियों के टायर समेत करीब आधा दर्जन सामानों पर जीएसटी की दरें घट सकती हैं.
2- साइकिल छोड़ सभी टायर पर 28 फीसदी लागू है.
3- टायर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है.
4- ई-रिक्शा के टायर पर जीएसटी 5 फीसदी हो सकता है.
5- एसी और सीमेंट पर भी जीएसटी की दर घट सकती है.
6- सीमेंट पर जीएसटी दरें 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी पर आ सकती है.
7- इस बैठक में घरों पर भी जीएसटी घटाने पर चर्चा हो सकती है.
8- टीवी, कंप्यूटर पर भी जीएसटी घट सकता है
पीएम मोदी ने कहा था, 'शुरुआती दिनों में जीएसटी अलग-अलग राज्यों में मौजूद वैट या उत्पाद शुल्क के आधार पर तैयार किया गया था. हालांकि समय-समय पर बातचीत के बाद कर व्यवस्था में सुधार हो रहा है.' प्रधानमंत्री ने मंगलवार को संकेत दिया था कि 1,200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं में से 99 प्रतिशत पर 18 प्रतिशत या उससे कम जीएसटी लगेगा.
फिलहाल 28 प्रतिशत के ऊंचे कर स्लैब में 34 वस्तुएं हैं. इनमें वाहन टायर, डिजिटल कैमरा, एयर कंडीशनर, डिश वॉशिंग मशीन, सेट टॉपबॉक्स, मॉनिटर और प्रोजेक्टर के अलावा कुछ निर्माण उत्पाद शामिल हैं. सीमेंट पर कर की दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने से सरकार पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ेगा. 18 प्रतिशत या उससे कम जीएसटी लगेगा, तो बहुत सारी चीज़ के दाम कम हो सकते है.

No comments:

Post a Comment

Pages