बीजेपी और NDA में सीट बंटवारे का ऐलान आज - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 22, 2018

बीजेपी और NDA में सीट बंटवारे का ऐलान आज

बीजेपी और NDA में सीट बंटवारे का ऐलान आज.
बिहार की लोकसभा सीटों को लेकर NDA में खींचतान के बाद बीजेपी और एलजेपी में अब सहमति बन गई है. जिसके तहत बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर तथा रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी 6 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सीट शेयरिंग के इस नए फॉर्मूले का आधिकारिक ऐलान भी किया जा सकता है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी के पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान और बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में सीट शेयरिंग की घोषणा की है. लोक जनशक्ति पार्टी को बिहार में मिलने वाली 5 सीटें भी तय मानी जा रही हैं. इनमें हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, खगड़िया या वैशाली, बेगूसराय या नवादा की सीट शामिल है. बताया जा रहा है कि मुंगेर की सीट एलजेपी छोड़ सकती है. बीजेपी की ओर से एलजेपी के साथ बातचीत के लिए जेटली को लगाए जाने से पासवान की पार्टी के साथ गठबंधन जारी रखने को बीजेपी द्वारा दिया जाने वाला महत्व पता चलता है. लोकसभा सदस्य चिराग पासवान बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के मतभेदों को सामने रखने में काफी मुखर रहे हैं. लोकसभा सीटों को लेकर बीजेपी और nda दोनों के बीच सहमति हो गयी है.

No comments:

Post a Comment

Pages