मैच हारने के बाद विराट ने मिलाया टिम पेन से हाथ - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 20, 2018

मैच हारने के बाद विराट ने मिलाया टिम पेन से हाथ

मैच हारने के बाद विराट ने मिलाया टिम पेन से हाथ.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया 146 रन से हार गयी. 4 टेस्ट मैच की सीरीज 1-1 पर बराबर है. अगला मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. लेकिन दूसरे टेस्ट में कई ऐसे किस्से हुए जिसने सीरीज को और रोमांचक कर दिया है. खिलाड़ी एग्रेसिव हो रहे हैं और एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. मैच खत्म होने पर विराट कोहली और कंगारू कप्तान टिम पेन हाथ मिलते नज़र आये. दोनों ने बड़े ही शांत तरीके से हाथ मिलाया और सीधे निकल गए. ऐसा लग रहा था कि दोनों के अंदर बहुत ही गुस्सा है, लेकिन दोनों ने अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया है. मिशेल ने लिखा- 'बहुत अच्छे टिम पेन, तुमने फिर अपनी क्लास दिखाई. तुमने हर चुनौती को सामने से फेस किया है.बहुत खूब टिम पेन. विराट कोहली को हार से कभी दुखी थे. उनको हाथ मिलाना था. लेकिन हारने के बाद हंसना अच्छा नहीं है और न उनके मन में था. अब तीसरा और चौथा टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेला जाना है. जहां भारत को दोनों मुकाबले जीतने जरूरी हैं. जिसके लिए विराट कोहली एंड कंपनी जमकर पसीना बहा रही है. और कड़ी मेहनत कर रहे है.

No comments:

Post a Comment

Pages