जानिए रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0' की अब तक की कमाई,बनाया ये रिकॉर्ड्स - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 20, 2018

जानिए रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0' की अब तक की कमाई,बनाया ये रिकॉर्ड्स

जानिए रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0' की अब तक की कमाई,बनाया ये रिकॉर्ड्स.
फिल्म 2.0 ने सिर्फ इंडिया से 400 करोड़ रुपए कमा चुकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक '2 point 0' फिल्म ने तीसरे हफ्ते तक सिर्फ भारत से सभी भाषाओं में करीब 409 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं. तीसरे हफ्ते 'Enthiran 2.0' फिल्म ने 18 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और गुरुवार तक करीब 21 करोड़ तक की कमाई हो जाएगी, जो नेट कलेक्शन 412 करोड़ रुपए का हो जाएगा. '2.0' ने बॉलीवुड फिल्म 'दंगल' को पछाड़ दी है.2.0' ने पहले हफ्ते में इंडिया से सभी भाषाओं में कुल कमाई 307 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते 83 करोड़ और तीसरे हफ्ते सिर्फ 5 दिन में 18 करोड़ रुपए कमाए हैं. अभी तककी कमाई 409.50 करोड़ इंडिया के बॉक्स ऑफिस से किया जा चुका है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म ने 700 से ज्यादा करोड़ का कलेक्शन कर डाला है. ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के अनुसार फिल्म ने 705 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. 2.0' अभी तक की सबसे जयदा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Pages