प्रदूषण की रोकथाम पर बोले केजरीवाल दिल्ली में जल्द लागू हो सकता है ऑड ईवन फार्मूला - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 25, 2018

प्रदूषण की रोकथाम पर बोले केजरीवाल दिल्ली में जल्द लागू हो सकता है ऑड ईवन फार्मूला

प्रदूषण की रोकथाम पर बोले केजरीवाल दिल्ली में जल्द लागू हो सकता है ऑड ईवन फार्मूला.
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए बोला है कि दिल्ली में जल्द ही ऑड ईवन फार्मूला लागू कर सकती है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता इन दिनों बेहद खराब हो गई है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम पर केजरीवाल ने कहा, ''प्रदूषण को कम करने के लिए हम पिछले एक साल से केंद्र सरकार से बात कर रहे हैं. केंद्र को ये काम करना चाहिए. जब भी जरूरत पड़ेगी हम ऑड ईवन फार्मूला लागू करेंगे. दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब तक तीन बार ऑड ईवन फार्मूला लागू कर चुकी है. आखिरी बार इसे 13 से 17 नवंबर के बीच साल 2017 में लागू किया गया था.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर खराब हो गई है. वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में जाने के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नीत कार्य बल ने लोगों को सलाह दी है कि वे अगले तीन से पांच दिन तक घर से बाहर निकलने से बचे और अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कम से कम करने की सलहा दी है. दिल्ली में रविवार को साल में दूसरी बार प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहा है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार ख़राब होती जा रही है,जिसकी वजह से केजरीवाल ने ऑड ईवन फार्मूला लागू करने को बोला है.

No comments:

Post a Comment

Pages