हर आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच पाने के लिए अपनाये ये डबल मॉन्क शूज़ - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 25, 2018

हर आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच पाने के लिए अपनाये ये डबल मॉन्क शूज़

हर आउटफिट्स के साथ परफेक्ट मैच पाने के लिए अपनाये ये डबल मॉन्क शूज़.
पुरूषों के पास स्टाइलिंग के लिए बहुत कम ऑप्शन होते हैं लेकिन अगर वो चाहे तो इन गिने-चुने ऑप्शन्स में भी लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप भी फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन की बात मानते हैं। तो वॉडरोब में कपड़ों के साथ-साथ लेटेस्ट फुटवेयर्स भी शामिल करें| बेल्ट और शूज़ के मामले के सीक्रेट फंडे के बारे में नहीं जानते, कि आपके बेल्ट और शूज़ का कलर हमेशा एक-दूसरे से मैच करते हुए होने चाहिए। तो आज हम उन शूज़ के बारे में बात करेंगे जो लेटेस्ट होने के साथ ही आपके ओवरऑल लुक को बनाएंगे खास, जो आप पर अच्छे भी लगेगे| लेटेस्ट शूज़ ट्रेंड की जिसमें डबल मॉन्क शूज़ आज भी टॉप पर हैं। इसे आप किसी भी आउटफिट्स के साथ पहन सकते हैं। फॉर्मल और कैजुअल दोनों ड्रेसिंग को कॉम्प्लीमेंट करते हैं और तो और इंडो-वेस्टर्न के साथ भी परफेक्टली मैच हो जाते हैं। फुटवेयर्स, फैशन का एक एसेंशियल एलिमेंट होते हैं क्योंकि इनमें आपकी पर्सनालिटी भी रिफ्लेक्ट होती है। इस शूज़ में स्ट्रैप्स के पैटर्न और डिजाइन में कई वैराइटीज़ होती हैं, जो फैशनेबल मेल को बहुत सारे ऑप्शन्स देते हैं।
डबल मॉन्क मतलब जेंटलमैन शूज़:-
डबल मॉन्क शूज़ अलग-अलग मैटेरियल में अवेलेबल हैं लेकिन पुरूषों को हाई-शाइन लैदर और स्वेट वाले शूज़ सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। क्योंकि यह ट्रेंडी लगते हैं। इसके साथ ही अगर कलर की बात करें तो ये ब्लैक, ब्राउन, टैन, बरगंडी जैसे कई कलर्स में भी अवेलेबल हैं। सूट हो या शर्ट ये हर एक के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं। इसी वजह से इसे जेंटलमैन शूज़ भी कहा जाता है।ये आपको बहुत स्टाइलिश लुक देते है.जो आप पर अचे भी लगते है.




No comments:

Post a Comment

Pages