बैंकों के 9000 करोड़ हजम करने वाले भगोड़े विजय माल्या पर फैसले का दिन - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 10, 2018

बैंकों के 9000 करोड़ हजम करने वाले भगोड़े विजय माल्या पर फैसले का दिन


बैंकों के 9000 करोड़ हजम करने वाले भगोड़े विजय माल्या पर फैसले का दिन.

बैंकों के 9000 करोड़ हजम करने वाले विजय माल्या पर आज शिकंजा कस सकता है. साल भर के बाद प्रत्यर्पण केस में आज फैसले का दिन है. लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत भेजने पर बड़ा फैसला सुनाएगी. माल्या सीबीआई लुकआउट नोटिस आते ही 2016 में ही भारत छोड़ कर भाग गया था. और पिछले साल 4 दिसंबर को माल्या को भारत लाने के लिए सरकार ने कोर्ट में अर्जी लगाई. उसका आजहोने वाला है.

No comments:

Post a Comment

Pages