कपिल शर्मा ने अपनी शादी में किया सिर्फ इन दो एक्टर को इनवाइट - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 10, 2018

कपिल शर्मा ने अपनी शादी में किया सिर्फ इन दो एक्टर को इनवाइट

कपिल शर्मा ने अपनी शादी में किया सिर्फ इन दो एक्टर को इनवाइट|
कपिल शर्मा की शादी सुर्खियों में बनी हुए है| हैरानी की बात ये है कि कपिल की शादी में बॉलीवुड से ज्यादा लोग नहीं आएंगे क्योंकि कपिल ने अमिताभ बच्चन और सलमान खान के अलावा किसी को भी इनवाइट नहीं किया है।कपिल और सीनियर बच्चन के साथ बेहद करीबी रिश्ते हैं। वहीं,अमिताभ भी कपिल को काफी पसंद करते हैं। दोनों अभी हाल में ही केबीसी के स्टेज पर साथ दिखाई दिए थे। तब कपिल ने अमिताभ बच्चन से शादी में आने के लिए जोर डाला था। तब बिग बी ने न्योता स्वीकार कर लिया था| सलमान खान को भी कपिल ने इनवाइट किया है|
10 दिसंबर से शुरू होंगी रस्में
शादी की रस्में 10 दिसंबर को माता के जागरण के साथ ही शुरू हो जाएंगी। जागरण में पॉपुलर सिंगर और कपिल की खास दोस्त ऋचा शर्मा भजन गाकर जागरण शुरू करेंगी| वहीं, ऋचा के साथ पंजाबी भजन गायक मास्टर सलीम भी परफॉर्म करेंगे। अगले दिन चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी और कॉकटेल पार्टी रखी गई है।
12 दिसंबर को पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरदास मान अपने गानों से महफिल सजाएंगे। कपिल की होने वाली पत्नी गिन्नी चतरथ गुरदास मान की बड़ी फैन हैं। इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में होने वाले रिसेप्शन में दलेर मेहंदी अपने हिट गानों से मेहमानों का दिल जीत लेंगे|
बॉलीवुड सेलेब्स और दूसरे फील्ड की पॉपुलर हस्तियों के लिए कपिल ने मुंबई में भी एक रिसेप्शन रखा है| रिसेप्शन दिसंबर के आखिर में होगा|

No comments:

Post a Comment

Pages