राहुल गाँधी बोले 2019 में मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ देंगे.
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकने की बात बोली है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो अलग तरीके से काम करेगी. जनता भी मोदी सरकार को हटाना चाहती है.चंडीगढ़ में एक अखबार की रिलॉन्चिंग के दौरान कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि आज अखबारों में फ्रंट पेज में शादी की खबरों से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट तक की खबरें दिखती हैं, लेकिन किसानों और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे गायब रहते हैं.
राहुल ने आरोप लगाया कि मीडिया वही कहता है जो ताकतवर लोग सुनना चाहते हैं. देश की संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. सेना का प्राइवेट संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. कांग्रेस संस्थाओं की रक्षा करने की लड़ाई लड़ रही है.
राहुल ने कहा कि देश में गुस्सा बढ़ रहा है. इस गुस्से का बीजेपी-आरएसएस गलत इस्तेमाल कर रही है. ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. किसानों की भलाई नहीं कर पा रही. राहुल ने कहा कि पीएम 15 अगस्त को भाषण देते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था. वे सोचते हैं कि उनके आने से पहले देश में कुछ भी नहीं हुआ. राहुल ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि अब मोदी सरकार को हटाना है. 2019 में हम मोदी सरकार को उखाड़ देंगे.
इससे पहले राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्यार से देश को चलाया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी दुनिया के नेताओं को काम करने का तरीका सिखाया.
No comments:
Post a Comment