31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरुरी काम,नहीं तो हो सकता है नुकसान - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 27, 2018

31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरुरी काम,नहीं तो हो सकता है नुकसान

31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरुरी काम,नहीं तो हो सकता है नुकसान.
2018 खत्म होने में अब सिर्फ 5 दिन का समय शेष रह गया है। आप इन दिनों में इन्हें निपटाने से चूक जाते हैं तो आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसलिए कोशिश कीजिए कि तमाम गैरजरूरी कामों को छोड़कर पहले इन्हें निपटा लें। जानिए इन दिनों आपके लिए किन कामों को पूरा कराना जरूरी है। अगर वित्त वर्ष 2017-18 का आईटीआर भरने में आप चूक गए हैं तो इसे हर हाल में 31 दिसंबर तक भर लें नहीं तो आपकी जेब ढ़ीली हो सकती है। हालांकि 31 दिसंबर से पहले आईटीआर भरने पर भी आपको 5 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा, क्योंकि इसके भरे जाने की डेडलाइन (31 अगस्त 2018) खत्म हो चुकी है। लेकिन अगर आप इस डेडलाइन में भी चूक कर जाते हैं और आप 1 जनवरी से 31 मार्च 2019 से पहले इसे भरते हैं तो बतौर जुर्माना आपको 10,000 रुपये देने होंगे|
एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो इसे हर हाल में बदलवाकर ईएमवी चिप वाला कार्ड ले लें। ऐसा नहीं करने पर 1 जनवरी से ये पुराने कार्ड काम करना बंद कर देंगे। इसलिए इस काम में देरी न करें और इसे साल खत्म होने से पहले ही बदलवा लें। अगर आपको मालूम करना है कि आपका कार्ड मैगस्ट्रिप कार्ड है या नहीं तो इसके लिए आप अपने कार्ड पर बाईं ओर गौर करें, अगर वहां कोई चिप नहीं लगी है तो वह मैगस्ट्रिप कार्ड है। 
1 जनवरी, 2019 से आपका बैंक इन चेक को क्लियर नहीं करेगा। एसबीआई और पीएनबी समेत अधिकांश बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस कदम के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस के जरिए बताया है| एसबीआई ने अपनी बडी एप को एक दिसंबर से बंद कर दिया था। हालांकि अब भी जिन लोगों का पैसा बडी एप में पड़ा है उन्हें बैंक की ओर से पैसा निकालने का मौका 31 दिसंबर तक दिया गया है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपना पैसा 31 दिसंबर से पहले पहले निकाल लें नहीं तो आपको परेशनी हो सकती है.तो 31 दिसंबर से पहले अपने सारे काम कर ले|

No comments:

Post a Comment

Pages