जानिए पेट्रोल डीजल के कीमतों में आई कितनी गिरावट,क्या है आज के दाम - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 27, 2018

जानिए पेट्रोल डीजल के कीमतों में आई कितनी गिरावट,क्या है आज के दाम

जानिए पेट्रोल-डीजल के कीमतों में आई कितनी गिरावट,क्या है आज के दाम.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल की कीमतें आज के बदलाव के बाद 2018 के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गईं जबकि डीजल की कीमतें अप्रैल के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आयी है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 69.79 रुपये की तुलना में 69.74 रुपये रही है। जबकि डीजल की कीमत गुरुवार को सात पैसे प्रति लीटर गिरकर 63.76 रुपये हो गई, जबकि बुधवार को यह 63.83 रुपये थी। मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 75.36 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि बुधवार को यह 75.41 रुपये थी, वहीं डीजल की कीमत गुरुवार को 66.72 रुपये प्रति लीटर पर बेचा गया जो कि बुधवार को 66.79 रुपये प्रति लीटर था। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमशः 72.36 रुपये और 71.84 रुपये में बेचा गया, जबकि डीजल की कीमत इन शहरों में क्रमशः 67.31 रुपये और 65.51 रुपये पर प्रति लीटर रही। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 4 पैसे कम होकर 69.75 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि डीजल में 6 पैसे कमी के बाद यह 63.21 रुपये में बिक रहा है|

No comments:

Post a Comment

Pages