जानें तीन तलाक पर कौन है किस पर भारी,पीएम ने बुलाई बैठक - Find Any Thing

RECENT

Monday, December 31, 2018

जानें तीन तलाक पर कौन है किस पर भारी,पीएम ने बुलाई बैठक

जानें तीन तलाक पर कौन है किस पर भारी,पीएम ने बुलाई बैठक.
(Find out who is on heavy divorce, PM convenes meeting)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन तलाक पर कहा, 'पार्टी ने पहले ही अपना पक्ष साफ कर दिया है।
प्रसन्ना आचार्य ने कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने जो भी फैसला दिया है हम उससे सहमत हैं। इस विधेयक को पास होना चाहिए लेकिन विधेयक में कुछ दोष हैं जिन्हें दूर किया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि यह विधेयक जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी पास हो मगर कुछ सुधार के बाद।सुधार होना जरुरी है. महबूबा मुफ्ती ने तीन तलाक को लेकर कहा, 'इस विधेयक को लेकर भाजपा हमारे घरों में घुस रही है। इससे हमारी पारिवारिक जिंदगी के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। मैं शाटी टूटने की परिस्थिति से गुजरी हूं और मुझे लगता है कि शादी टूटने के बाद महिलाएं आर्थिक रूप से ज्यादा टूट जाती हैं। जब हम मुस्लिमों के लिए आरक्षण की मांग करते हैं तो भाजपा इसे धार्मिक तर्ज पर खारिज कर देती है। तीन तलाक बिल पास होना जरुरी है.

No comments:

Post a Comment

Pages