प्रदूषण मामले में गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी को सुनाई खरी खोटी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 05, 2018

प्रदूषण मामले में गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी को सुनाई खरी खोटी

प्रदूषण मामले में गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी को सुनाई खरी खोटी.

टीम इंडिया की ओर खेल चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर वैसे तो पूरी तरह से संन्‍यास लेकर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन दिल्‍ली के वायु प्रदूषण को लेकर उनका एक ट्वीट भी आम लोगों की प्रशंसा बटोर रहा है. अपने इस ट्वीट में 'गौती' ने देश की राजधानी में प्रदूषण के मुद्दे पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि प्रदूषण के मुद्दे पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल ने दिल्‍ली सरकार पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. गंभीर में इस मसले पर राजनेताओं को खरी खोटी सुनाते हुए सवाल किया है कि आखिरकार यह पैसा देश के लिए टैक्‍स देने वाले हम जैसे लोगों की जेब से ही जाएगा. अपने ट्वीट में गौतम ने लिखा, 'छंटा धुआं, मफलर में लिपटा फ्रॉड. आखिरकार यह जुर्माना कौन देगा. सीधी सी बात है, मैं यानी टैक्‍स चुकाने वाला. मैं यह कह सकता हूं कि मेरा टैक्‍स दिल्‍ली के सीएम की बेरुखी के लिए नहीं है.' इस ट्वीट में गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी 4इंडिया को टैग किया है.
गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्‍ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने 41.95 के औसत से 4154 रन बनाए जिसमें 206 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. टेस्‍ट क्रिकेट में गंभीर ने 9 शतक लगाए. वनडे मैचों में 11 शतक के साथ 5238 रन गौतम गंभीर के नाम पर दर्ज हैं, इसी तरह टी20 इंटरनेशनल में भी 932 रन गौतम गंभीर के नाम पर दर्ज हैं. गंभीर वर्ष 2007 में टी20 वर्ल्‍डकप और वर्ष 2011 में वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम के न केवल सदस्‍य थे बल्कि फाइनल में वे टीम के लिए टॉप स्‍कोरर रहे थे. इंडियन प्रीमियर लीग में भी गंभीर काफी सफल रहे.

No comments:

Post a Comment

Pages