राजस्थान प्रचार के दौरान बोले मोदी एक चायवाला मां-बेटे को अदालत के दरवाजे तक ले गया - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 05, 2018

राजस्थान प्रचार के दौरान बोले मोदी एक चायवाला मां-बेटे को अदालत के दरवाजे तक ले गया

राजस्थान में प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री भी रण में दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रैली पाली के सुमेरपुर में की। मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
राजस्थान की जनता ने भाजपा को विजयी बनाने का फैसला कर लिया है। अब तो वो इस बात में लगे हैं कि पराजय का ठीकरा नामदार के सिर न फूटे। आजादी के बाद चुनाव जीतने के लिए जातिवाद का जहर फैलाने का काम किसने किया. ऊंच-नीच का, गांव-शहर का, अमीर-गरीब का भेद किसने किया? जिस कांग्रेस ने 70 साल तक सब तबाह कर दिया, वो आपका क्या भला कर सकती है
नेशनल हेराल्ड और सोनिया-राहुल का नाम लिये बिना पीएम मोदी ने कहा, " इनकम टैक्स में करोड़ों रुपये का घपला किया। उनकी सरकार में सारी फाइलें बंद कर दी गई थीं। मां-बेटे ने जो लिखकर दिया, अफसरों ने उस पर साइन कर दिया। हमारी सरकार आने पर पुराने मामले खुले। सुप्रीम कोर्ट में सरकार की जीत हुई है। कोर्ट ने कहा है कि पुराने मामले खोलने का सरकार को हक है। अब देखता हूं कितना बचकर निकलते हो। एक चायवाला उनको अदालत के दरवाजे तक ले गया। करोड़ों की हेराफेरी में वो जमानत पर बाहर है|
मोदी ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है। सरकार में आने के बाद मेरा विश्वास है कोई कारण नहीं था कि भारत इतने साल तक गरीब क्यों रहा, इतना पिछड़ा क्यों रहा। एक परिवार भारत के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार है|
अगस्ता मामले में क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाए जाने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अब वो राज खोलेगा तो बात न जाने कहां तक पहुंचेगी। एक भ्रष्टाचारी को किसने ठिकाने लगाने का काम किया।

No comments:

Post a Comment

Pages