सिर्फ 400 रुपए में घूमें गोवा,नहीं मिलेगा फिर ऐसा मौका.
नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा से अच्छी जगह क्या हो सकती है? अगर आप भी नए साल में गोवा घूमना चाहते हैं लेकिन नहीं जा पा रहे हैं तो आपकेपास एक अच्छा मौका है. IRCTC टूरिजम एक ऑफर लाया है जिसमें सिर्फ 400 रुपए में गोवा का टूर कराया जाएगा.
इस पैकेज का नाम 'हॉप ऑन हॉप ऑफ गोवा बाई बस' का नाम दिया गया है. इस पैकेज के तहत टूरिस्ट को नॉर्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा.
एक दिन के इस पैकेज में पर्यटकों को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक गोवा के खूबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे. इस पैकेज में तीन विकल्प मौजूद है- नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा, नॉर्थ और साउथ गोवा. नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा के टूर के लिए प्रति व्यक्ति 400 रुपए खर्च करने होंगे जबकि नॉर्थ-साउथ गोवा टूर के लिए 600 रुपए का पैकेज है.इस टूर में लोकप्रिय जगहें जैसे साउथ सेंट्रल गोवा, डोना पॉला, गोवा साइंस म्यूजियम, मीरामर बीच, कला एकैडमी, भगवान महावीर गार्डेन, पमजी मार्केट, कैसिनो पॉइंट, बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस शामिल की जाएंगी. ये सारी जगहें नॉर्थ गोवा टूर पैकेज में होंगी.
अगर आप नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा दोनों घूमना चाहते हैं तो कॉम्बो पैकेज चुन सकते हैं. बसों में पीए सिस्टम और एलईडी टीवी होगा. बुकिंग IRCTC पोर्टल के जरिए की जा सकती है.सिर्फ 400 रुपये आप गोवा घूम सकते है.जल्दी बुकिंग करे.
नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा से अच्छी जगह क्या हो सकती है? अगर आप भी नए साल में गोवा घूमना चाहते हैं लेकिन नहीं जा पा रहे हैं तो आपकेपास एक अच्छा मौका है. IRCTC टूरिजम एक ऑफर लाया है जिसमें सिर्फ 400 रुपए में गोवा का टूर कराया जाएगा.
इस पैकेज का नाम 'हॉप ऑन हॉप ऑफ गोवा बाई बस' का नाम दिया गया है. इस पैकेज के तहत टूरिस्ट को नॉर्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा.
एक दिन के इस पैकेज में पर्यटकों को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक गोवा के खूबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे. इस पैकेज में तीन विकल्प मौजूद है- नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा, नॉर्थ और साउथ गोवा. नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा के टूर के लिए प्रति व्यक्ति 400 रुपए खर्च करने होंगे जबकि नॉर्थ-साउथ गोवा टूर के लिए 600 रुपए का पैकेज है.इस टूर में लोकप्रिय जगहें जैसे साउथ सेंट्रल गोवा, डोना पॉला, गोवा साइंस म्यूजियम, मीरामर बीच, कला एकैडमी, भगवान महावीर गार्डेन, पमजी मार्केट, कैसिनो पॉइंट, बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस शामिल की जाएंगी. ये सारी जगहें नॉर्थ गोवा टूर पैकेज में होंगी.
अगर आप नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा दोनों घूमना चाहते हैं तो कॉम्बो पैकेज चुन सकते हैं. बसों में पीए सिस्टम और एलईडी टीवी होगा. बुकिंग IRCTC पोर्टल के जरिए की जा सकती है.सिर्फ 400 रुपये आप गोवा घूम सकते है.जल्दी बुकिंग करे.

No comments:
Post a Comment